हिंदी
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को चरित्र निर्माण, नेतृत्व, अनुशासन, प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन से जुड़े महत्त्वपूर्ण कौशल सिखाए गए। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और अच्छे नागरिक बनने के गुण विकसित करने पर जोर दिया।
Maharajganj: महराजगंज जिले लक्ष्मीपुर के एक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जहां उन्हें चरित्र निर्माण, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और सेवाभाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक उपचार, कैंपिंग, गांठ बांधना और टेंट लगाना जैसी उपयोगी गतिविधियों से हुई, जिसका उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना था।
प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, संकट के समय त्वरित निर्णय लेने और दूसरों की मदद करने के कौशल भी सिखाए। साथ ही बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और अच्छे नागरिक के गुण विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया। स्कूल के प्रबंधक डॉ. ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यवहार, रहन-सहन, गुरु-शिष्य संबंध और सामाजिक विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से छात्रों में मानसिक, शैक्षिक और सामाजिक जागरूकता का विस्तार होता है, जो भविष्य में उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा।
स्काउट-गाइड ट्रेनरों ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को नेतृत्व, स्वास्थ्य आदतों और सामाजिक सेवा के लिए सदैव तैयार रहने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में शशांक गुप्त, देवानंद भारती, रितिक, रिया, आर.पी. चौधरी समेत शिक्षक-स्टाफ उपस्थित रहे।