गोराखपुर नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव पर महापौर की सख्ती, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
गोरखपुर में बीते 24 घंटों की तेज बारिश ने शहर को बेहाल कर दिया है। मुख्य सड़कों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने नगर निगम मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई, जिसमें जलनिकासी, फॉगिंग, साफ-सफाई और निर्माण कार्यों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए।