

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने त्वरित राहत, बचाव और सड़क मरम्मत के निर्देश दिए, ताकि बरसात और भूस्खलन से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Haldwani: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बढ़ती आपदा की आशंकाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने आपदा प्रबंधन की तैयारियों, राहत एवं बचाव कार्यों और प्रभावित इलाकों में त्वरित कार्रवाई को लेकर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के इस अंतिम चरण में नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन, और सड़क अवरोध जैसी संभावित समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीएम धामी ने एशियाई कैडेट कप फेंसिंग का किया शुभारंभ, 17 देशों के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं, संचार व्यवस्था और परिवहन मार्गों को पूरी तरह से सुचारू बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त राहत और बचाव टीमों की तैनाती की जाए, और पर्याप्त राहत सामग्री पहले से उपलब्ध रखी जाए।
धामी ने अधिकारियों को बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करने को कहा। उन्होंने नैनीताल के माल रोड में हुए भूस्खलन और भवाली के कैंची धाम बाईपास का भी विशेष उल्लेख किया और त्वरित मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मंडल के विभिन्न जिलों में बारिश और भूस्खलन से उत्पन्न हालात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस आपदा प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को एक-दूसरे के साथ समन्वय कर प्रभावी ढंग से कार्य करने को कहा गया।
धामी ने आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनता की सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभावी रणनीति और समन्वित प्रयासों से आपदा जैसी परिस्थितियों का डटकर सामना किया जा सकता है।
आपदा में भी अडिग उत्तराखंड: सीएम धामी का ऐलान- हर पीड़ित के साथ है सरकार
हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आपदा के दौरान असहाय न रहे। इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहना होगा। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर सड़क मार्गों तक हर व्यवस्था को बाधा मुक्त रखना होगा। हम सभी मिलकर आपदा को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करेंगे।