विकास की आड़ में दबता सोनभद्र का एक गांव, असल वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप, प्रशासन अभी भी बेखबर

सोनभद्र के खड़िया नाउ टोला बस्ती पर भारी बारिश ने कहर ढाया है। ओबी डंपिंग और संकरा नाला गांव के लिए मुसीबत बने हैं। प्रशासन और एनसीएल की उदासीनता से ग्रामीण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 October 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया ग्राम पंचायत में स्थित नाउ टोला बस्ती भारी संकट में है। बता दें कि गांव के एक किनारे विशाल ओबी डंपिंग पहाड़ है, जो लगातार धूल, पत्थर और प्रदूषण फैला रहा है। वहीं दूसरी ओर, कोयले की वॉरफॉल ने जीवन को और जटिल बना दिया है। इससे गांव के लोग सांस लेने तक को मजबूर हैं।

बारिश में बढ़ता संकट: संकरा नाला बना मौत का कारण

परियोजना के विस्तार के दौरान गांव के समीप बने नाले को संकरा कर दिया गया है। हर बारिश के मौसम में यह नाला गांव के लिए आफत बन जाता है। तेज बहाव से घरों में कीचड़ भर जाता है, मवेशी बह जाते हैं, और बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हो जाते हैं। बता दें कि पिछले चार वर्षों से यह समस्या बनी हुई है।

सोनभद्र में सपा का सड़क पर प्रदर्शन, सरकार की ‘गड्ढा मुक्त’ योजना पर कही ये बात

प्रशासन की बेरुखी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता

ग्रामवासियों का आरोप है कि न तो एनसीएल ने स्थायी समाधान निकाला, न प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया। केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सहानुभूति जताकर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे गांव वालों में निराशा व्याप्त है।

The plight of Nau Tola

नाउ टोला बस्ती की दुर्दशा

जनप्रतिनिधियों और एनसीएल के बीच हुई वार्ता

गुस्साए ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी, ग्राम प्रधान विजय गुप्ता लालबाबू, बसपा नेता पन्ना लाल, सपा नेता मुकेश सिंह, युवा प्रतिनिधि संजय गुप्ता, सोनू वर्मा, जितेंद्र कुमार, शशांक अग्रहरि और समाजसेवी सनीशरण ने एनसीएल अधिकारियों से वार्ता की। मौके का निरीक्षण कर नुकसान की भरपाई और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।

पीएम कौशल केंद्र पर फर्जीवाड़ा: सोनभद्र में छात्राओं ने किया एक साल का कोर्स, मिला फर्जी सर्टिफिकेट

क्या जनता का अस्तित्व मिटाना ही प्रगति है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाउ टोला के निवासियों की पुकार अब भी सुनवाई की प्रतीक्षा में है। क्या विकास के नाम पर ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जाना सही है? इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को तुरंत ठोस कदम उठाना होगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 4 October 2025, 4:41 PM IST