क्या सचिव आर. राजेश कुमार के निर्देशों से बदल जाएगी रुद्रप्रयाग की तस्वीर? जानिए अंदर की बात!

रुद्रप्रयाग में सचिव आर. राजेश कुमार की बैठक ने विकास कार्यों और केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण दिशा तय की। अधिकारियों को दिए गए निर्देशों से जनपद में क्या बड़ा बदलाव आएगा? जानें बैठक में उठे अहम मुद्दे!

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 October 2025, 12:44 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: जनपद रुद्रप्रयाग प्रभारी सचिव आर. राजेश कुमार ने आज जिला कार्यालय सभागार रुद्रप्रयाग में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन, जिला योजना के अंतर्गत प्रगति एवं केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव ने मानसून काल के दौरान हुई आपदाओं से हुई क्षति तथा उनके पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक बजट की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों से शासन स्तर पर लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

विकास एवं अवसंरचना कार्यों की समीक्षा

बैठक में जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने प्रभारी सचिव को बताया कि जनपद में पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), लोक निर्माण विभाग आदि द्वारा संचालित सड़कों पर पुल निर्माण के कार्य होने हैं जिसे शासन के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि केदारनाथ क्षेत्र में हेलीपैड मरम्मत कार्यों के लिए यूकाडा (UCADA) से कुछ राजस्व अंश केदारनाथ विकास प्राधिकरण (KDTA) को दिया जाए, जिससे मरम्मत कार्य शीघ्र एवं सुचारू रूप से पूर्ण किए जा सकें।

केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

स्वास्थ्य सुविधाओं पर समीक्षा

जिलाधिकारी ने सचिव महोदय को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि कोटेश्वर स्थित अस्पताल को शीघ्र ऑपरेशनल करने एवं वहां चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करने की दिशा में कार्य किया जाना है जिस हेतु शासन स्तर पर कोटेश्वर को उप जिला चिकित्सालय की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त केदारनाथ धाम में निर्मित अस्पताल के संचालन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सचिव ने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन को शीघ्र प्रयोग में लाया जाए तथा केदारनाथ में डॉक्टरों, बेड क्षमता एवं उपकरणों की स्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाए।

जल जीवन मिशन व ग्राम्य विकास कार्य

सचिव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाइन कनेक्शन, हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रगति, मरम्मत कार्यों एवं आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जाएं। इसके साथ ही ग्राम्य विकास कार्यों की स्थिति पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।

Instructions given to officers for field visit

अधिकारियों को दिए फील्ड विजिट के निर्देश

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां

मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार को बताया गया कि आगामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में सफाई अभियान, राफ्टिंग, साइक्लिंग रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, महिला सुरक्षा एवं ड्रग-फ्री देवभूमि विषयक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सचिव ने सुझाव दिया कि कार्यक्रमों में नई थीम आधारित गतिविधियों को भी शामिल किया जाए जिससे जनभागीदारी और बढ़े।

रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन, PDNA टीम ने किया निरीक्षण

इस विषय पर भी हुई चर्चा

बैठक के दौरान मैन-एनिमल कॉन्फ्लिक्ट की स्थिति पर भी चर्चा हुई। सचिव द्वारा केदारनाथ मार्ग पर चल रहे कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक सचिव को एक जनपद का प्रभारी नियुक्त किया गया है ताकि जिले की समस्याओं को शासन स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके।

सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों का फील्ड भ्रमण कर वहां के लोगों की समस्याओं को समझें और उनके समाधान हेतु ठोस कदम उठाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैठक में उठाए गए सभी बिंदुओं को शासन स्तर पर प्राथमिकता से उठाया जाएगा।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 11 October 2025, 12:44 PM IST