

केदारनाथ धाम की यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। सूरत के एक यात्री से दो लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य बिहार और उड़ीसा से गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Rudraprayag: केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर यात्रियों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने 4 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का लालच देकर भोले-भाले यात्रियों से ठगी करता था।
थाना गुप्तकाशी में दर्ज मामले के अनुसार, सूरत (गुजरात) निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा नामक यात्री ने शिकायत दी थी कि उन्होंने फेसबुक पर पवन हंस कंपनी के नाम से हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का एक लिंक देखा। इस लिंक को क्लिक करने पर उन्हें एक व्हाट्सएप चैट पर ले जाया गया, जहां बातों-बातों में 32 लोगों की टिकट बुकिंग की बात तय हुई।
शिकायतकर्ता से टिकट बुकिंग के नाम पर ₹1,91,812 एक बैंक खाते में जमा करवा लिए गए। भुगतान के बाद न तो टिकट प्राप्त हुई और न ही कॉल या मैसेज का कोई उत्तर मिला। हताश होकर शिकायतकर्ता ने थाना गुप्तकाशी में रिपोर्ट दर्ज कराई और व्हाट्सएप चैटिंग, बैंक ट्रांजैक्शन आदि सबूत पुलिस को सौंप दिए।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने साइबर सेल और गुप्तकाशी थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की। तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल ट्रेसिंग और बैंक ट्रेल के जरिए ठगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें बिहार और उड़ीसा भेजी गईं।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
लगभग दो महीने की सघन जांच के बाद पुलिस ने बिहार के नवादा से मास्टरमाइंड आकर्षण गुप्ता और उड़ीसा के मयूरभंज व बौद्ध जिलों से अन्य तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
आकर्षण गुप्ता, नवादा, बिहार (मास्टरमाइंड)
अनंत कुमार सिंह, मयूरभंज, उड़ीसा
सौभाग्य शेखर महंतो, मयूरभंज, उड़ीसा
दौलागोबिन्दा बाघा, बौद्ध, उड़ीसा
6 मोबाइल फोन
18 बैंक खातों की जानकारी
₹3 लाख की फ्रीज की गई धनराशि
एक एटीएम कार्ड
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि इस बार केदारनाथ यात्रा के शुरुआती दिनों में ही शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने प्रोएक्टिव रवैया अपनाते हुए न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि ठगी में उपयोग हो रहे खातों को फ्रीज कर दिया है।
Rudraprayag: कंप्यूटर क्लास के नाम पर शिकार बनी छात्रा, शिक्षक की करतूत से चौंका पूरा इलाका
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने साइबर क्राइम के लिंक को ट्रेस कर ट्रांजेक्शन ट्रेल के जरिए सही समय पर कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस की ओर से आगे भी इस प्रकार के साइबर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Rudraprayag News: जब हर रास्ता बंद था… तब मेडिकल टीम बनी मसीहा, घर पर करवाई सुरक्षित डिलीवरी