Uttarakhand: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 8 पिस्तौल बरामद

पंचायत चुनावों के बीच ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में हथियार तस्कर गिरोह का बड़ा खुलाशा हुआ है। आरोपी के तीन साथी मौके से कार लेकर फरार हो गए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 July 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों पर जमकर टूट पड़ी है। पंचायत चुनावों के बीच ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लगे अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से आठ स्वचालित पिस्तौल भी बरामद की।

आरोपी के तीन साथी मौके से फरार हो गए। आरोपी की पहचान  पहचान 24 वर्षीय खजान सिंह निवासी बागवाला, जिला ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत भुल्लर ने इस मामले का खुलासा किया है।

डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि एसटीएफ को कुछ समय पहले प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों के मददेनजर अवैध हथियारों की तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी।

इसी आधार पर एसटीएफ टीमों को सतर्क कर दिया गया था। कुमाऊं में एसटीएफ क्षेत्राधिकारी आरबी चमोला की अगुवाई में निरीक्षक एमपी सिंह की ओर से हथियार तस्करों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी गई।

इसी बीच गुरूवार को एसटीएफ टीम को हथियारों की बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली। एसटीएफ ने रूद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर अपना जाल बिछा लिया।

कार से पिट्ठू बैग लेकर एक युवक उतरा। उसे घेरा तो कार में बैठे अन्य आरोपी कार स्टार्ट कर फरार हो गए।और अंतररज्यीय हथियार तस्कर खजान सिंह निवासी बागवाला, रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर टीम को गिरफ्तार कर लिया।

Uttarakhand: ITI कर रहे छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले, प्रशिक्षण के दौरान मिलेंगे 8 हजार रुपए

आरोपी से पूछताछ में एसटीएफ को हथियार तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है। आरोपी लंबे समय से हथियार तस्करी में शामिल है। बरामद पिस्टल में पांच .32 बोर और तीन पिस्टल .30 बोर की हैं। यह गैंग पहले मध्यप्रदेश से ऊधमसिंहनगर असलहों की सप्लाई कर चुका है।

Uttarakhand LUCC Fraud: एलयूसीसी फ्रॉड पर उत्तराखंड में गुस्सा, गृह मंत्री से मिलने पहुंचे सांसद

पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी मध्य प्रदेश के बहरानपुर के सरताज से हथियारों की तस्करी करता है और अपने कुछ सहयोगियों के बल पर उप्र और उत्तराखंड में बेचता है। सरताज मध्यप्रदेश का बड़ा हथियार तस्कर माना जाता है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Location : 

Published :