देहरादून में हड्डियों से भरी गाड़ी मिलने से हंगामा: हिंदू संगठनों ने लगाई आग, इलाके में तनाव
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में पशुओं की हड्डियों से भरा लोडर मिलने से बवाल मच गया। हिंदू संगठनों ने इसे गोवंश का अपमान बताते हुए वाहन में तोड़फोड़ की और बाद में आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस और प्रशासन ने देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।