एटा में इंसानियत शर्मसार: 10 वर्षीय छात्र की शिक्षकों ने की बेरहमी से पिटाई, कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज

एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा 6 के 10 वर्षीय छात्र आरव यादव पर दो शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई का आरोप है। छात्र के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 January 2026, 3:16 PM IST
google-preferred

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के 10 वर्षीय छात्र आरव यादव के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित स्कूल की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, स्कूल के दो शिक्षकों ने किसी बात को लेकर छात्र को बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान आ गए।

मारपीट से मानसिक आघात भी पहुंचा

मारपीट के बाद छात्र बुरी तरह दहशत में आ गया और उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों का कहना है कि बच्चे को मानसिक आघात भी पहुंचा है और वह स्कूल जाने से डर रहा है। घायल अवस्था में छात्र को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मेडिकल जांच की।

परिजनों के विरोध पर धमकी

Etah

कोतवाली देहात थाना (Img- Internet)

पीड़ित छात्र के पिता रोहित यादव ने कोतवाली देहात थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्कूल जाकर घटना का विरोध किया तो संबंधित शिक्षकों ने उल्टा उन्हें धमकी दे दी। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न्याय की मांग करते हुए पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

Etah Crime: एटा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 7 चोरी की घटनाओं का खुलासा

रोहित यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विधिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घायल छात्र का मेडिकल परीक्षण कराते हुए साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।

अभिभावकों में आक्रोश

इस घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है और निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बच्चों के साथ किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 28 January 2026, 3:16 PM IST

Advertisement
Advertisement