Etah Crime: एटा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 7 चोरी की घटनाओं का खुलासा

एटा पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अलीगंज और जैथरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक साथ चोरी की 7 घटनाओं का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 January 2026, 9:07 PM IST
google-preferred

Etah: एटा पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अलीगंज और जैथरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक साथ चोरी की 7 घटनाओं का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो महंगे शौक पूरे करने के लिए लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की घटना के बाद ये आरोपी तुरंत अपने मोबाइल फोन बंद कर लेते थे और लोकेशन बदल लेते थे, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके।

Gorakhpur: रास्ता पूछने के बहाने लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, बेलघाट पुलिस को बड़ी सफलता

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, 84 हजार रुपये नगद, दो अवैध तमंचे, दो इनवर्टर, एक बैटरी, प्लास, पेचकस जैसे औजार और चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद सामान को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी करने से पहले घटना स्थल के आसपास किराए पर कमरा लेते थे और कई दिनों तक इलाके की रेकी (निगरानी) करते थे। इसके बाद मौका मिलते ही सुनसान घरों या बंद पड़े मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Video: मैनपुरी पहुंचे शिवपाल यादव, पत्रकारों से बातचीत में दिए कई बड़े और तीखे बयान; सुनिये क्या कहा…

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने जिले या आसपास के क्षेत्रों में और कितनी चोरी की घटनाएं की हैं। उन्होंने कहा कि एटा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। एटा पुलिस की इस बड़ी सफलता को स्थानीय स्तर पर सराहा जा रहा है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 26 January 2026, 9:07 PM IST

Advertisement
Advertisement