हरदोई की इस कहानी को पढ़कर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू: एक घर से उठी 2 लाश, जानें पूरा मामला

परिजनों ने बताया कि इस दौरान सरोजनी के दिल में बहुत तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ी। तत्काल युवती को अस्पातल में ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर युवती को भरावन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरोजनी को मृत घोषित कर दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 November 2025, 7:23 PM IST
google-preferred

Hardoi: हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें ताऊ के साथ भतीजी का भी निधन हो गया। दरअसल, बीमारी की वजह से ताऊ का निधन हो गया था। अपने ताऊ के निधन की खबर उनकी 20 वर्षीय भतीजी मोबाइल के माध्यम से रिश्तेदारों को दे रही थी, तभी अचानक भतीजी को हार्ट अटैक आया। उसको तत्काल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित श्यामदासपुर गांव का है। श्यामदासपुर में रहने वाले 75 वर्षीय सुट्टू गौतम पिछले काफी सालों से बीमार थे। बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। सुट्टू गौतम के बेटे जितेंद्र ने बताया कि उनके पिता की मदारपुर स्थित अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद शव को घर लाया गया। इसी दौरान सुट्टू के छोटे भाई सरवन की 20 वर्षीय बेटी सरोजनी तेज-तेज रोने लगी। सरोजनी बुरी तरीके से टूट गई थी। ताऊ के निधन की जानकारी सरोजनी मोबाइल के माध्यम से अपने भाइयों और रिश्तेदारों को दे रही थी। लुधियाना में सरोजनी के भाई रहते हैं। वहां पर जब सरोजनी ने कॉल किया तो वह तेज-तेज रोने लगी।

गाजियाबाद में मौत का तांडव, खाना खा रही महिलाओं पर टूटा कहर, 2 ने मौके पर तोड़ा दम, जानें कैसे हुआ हादसा?

डॉक्टरों ने सरोजनी को मृत घोषित किया

परिजनों ने बताया कि इस दौरान सरोजनी के दिल में बहुत तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ी। तत्काल युवती को अस्पातल में ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर युवती को भरावन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरोजनी को मृत घोषित कर दिया।

4 दिन में दो दुल्हनों के साथ सुहागरात, जब दोनों सौतन को पता चली पति की सच्चाई तो उठाया ये हैरान कर देने वाला कदम

दोनों की लाश एक साथ उठी

अब एक साथ दो लोगों की लाश घर ने निकली। ताऊ के साथ भतीजी की भी लाश घर से निकलने की वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना है कि हार्ट अटैक से सरोजनी की मौत हुई है। सरोजनी अतरौली के शहजादे सिंह पीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी और तीन भाइयों के बीच अकेली थी। मंगलवार को ताऊ और भतीजी का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 18 November 2025, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement