हिंदी
प्रयागराज में एक डिलीवरी बॉय द्वारा चार दिन के भीतर दो शादियां करने और एक साल तक दोनों पत्नियों को धोखे में रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों पत्नियों के शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिवारवालों के खिलाफ धोखाधड़ी व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
दोनों लड़कियों के साथ शादी का फोटो
Prayagraj: प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव में रहने वाले एक डिलीवरी बॉय ने धोखे की ऐसी कहानी रची कि गांव से लेकर पुलिस थाने तक हड़कंप मच गया। आरोपी राहुल उर्फ रामकृष्ण दुबे ने न सिर्फ चार दिन के अंदर दो शादियां कीं, बल्कि लगभग एक साल तक दोनों पत्नियों को अलग-अलग झूठ बोलकर अंधेरे में रखा। मामला तब खुला जब पहली पत्नी उसकी दूसरी शादी का सच जान गई और दोनों पीड़िताएं संयुक्त रूप से कानूनी मदद के लिए थाने जा पहुंचीं। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके परिवार वालों पर भी केस दर्ज किया गया है।
दलापुर गांव के रहने वाले राहुल की नजदीकी गांव की ही खुशबू से थी। दोनों ने 19 अक्टूबर 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। परिवार वालों को जब यह जानकारी हुई तो उनकी मौजूदगी में 30 नवंबर 2024 को पड़िला महादेव धाम में हिंदू रीति से शादी करवाई गई। खुशबू के परिवार ने शादी में 2 लाख नकद, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और घरेलू सामान दिया। शादी के अगले ही दिन राहुल खुशबू को शहर ले गया और अल्लापुर में किराए के मकान पर रहने लगा। एक महीने पहले, 25 अक्टूबर 2024 को खुशबू ने एक बच्ची को जन्म दिया।
एलन मस्क का X डाउन, ChatGPT में भी आई दिक्कत, जानें कारण?
इसी बीच, गांव की ही शिवांगी ने दावा किया कि उसकी शादी राहुल से 4 दिसंबर 2024 को हुई। आरोप है कि राहुल ने उससे कभी यह नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची का पिता भी है। शिवांगी का कहना है कि शादी में उसके परिवार ने टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल, 3 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और करीब 6 लाख रुपये खर्च किया।
पहली पत्नी खुशबू ने बताया कि 10 नवंबर को वह अपनी नवजात बेटी के साथ राहुल के घर गई। वहां उसके साथ मारपीट की गई और बच्ची का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई। आसपास के लोगों ने दखल देकर दोनों की जान बचाई। इसी दौरान खुशबू को पता चला कि राहुल ने दूसरी शादी कर रखी है। उसने जानकारी जुटाई और शिवांगी से संपर्क किया।
हरदोई जिला नंबर-1: इस मामले में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को पछाड़ा, अफसरों की मेहनत लाई रंग
दोनों महिलाओं ने संयुक्त रूप से पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को शिकायत दी। पुलिस ने जांच की और रविवार रात एफआईआर दर्ज कर ली। सोमवार को आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।
राहुल के पिता राजेश दुबे मां गीता देवी भाई नितेश और सूरज पर भी धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और उत्पीड़न से जुड़े धाराओं में FIR हुई है। थाना प्रभारी सरायइनायत संजय गुप्ता के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिवार की भूमिका की जांच की जा रही है।