एलन मस्क का X डाउन, ChatGPT में भी आई दिक्कत, जानें कारण?

दुनियाभर में X (पूर्व में Twitter) के यूज़र आज ग्लोबल आउटेज का सामना कर रहे हैं। समस्या की जड़ Cloudflare की टेक्निकल खामी में बताई जा रही है, जिससे कई बड़ी वेबसाइट्स भी प्रभावित हुई हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 November 2025, 6:02 PM IST
google-preferred

New Delhi: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) आज वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया है, जिससे दुनिया भर के यूज़र्स परेशानी में हैं। भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी हजारों यूज़र एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज-ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार यह समस्या व्यापक है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह घटना Cloudflare की टेक्निकल सर्विस में समस्या के कारण हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि Cloudflare की कई सर्विसेज जैसे कि CDN, WAF और DNS नेटवर्क प्रभावित हैं। यह तकनीकी गड़बड़ी इंटरनेट-इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक बड़े हिस्से को प्रभावित कर रही है, जिससे कथित तौर पर “आधा वैश्विक इंटरनेट” प्रभावित हुआ है। कई यूज़र्स ने रिपोर्ट किया है कि जिस साइटों पर यह असर पड़ा है, उनमें X के अलावा ChatGPT और अन्य लोकप्रिय प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

हरदोई जिला नंबर-1: इस मामले में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को पछाड़ा, अफसरों की मेहनत लाई रंग

Cloudflare पर हो रही यह समस्या Reddit जैसे फ़ोरम पर भी चर्चा में है। एक यूज़र ने लिखा है कि Cloudflare का “Global Network experiencing issues” स्टेटस अपडेट किया गया है और ज़्यादा वेबसाइटों में 500-एरर रिपोर्ट्स मिल रही हैं।

मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन की बड़ी चाल नाकाम, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो युवक गिरफ्तार; जानें कैसे हुआ खुलासा

उपयोगकर्ताओं के मुताबिक X पर कंटेंट लोड नहीं हो रहा है और पेज अपडेट करते समय “Something went wrong” जैसा एरर मैसेज दिखाई दे रहा है। Downdetector की रिपोर्ट में भी लॉग-इन और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी शिकायतें नजर आ रही हैं।

हरदोई में एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन: दरोगा को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पीड़ित से ही ऐंठ लिए पैसे

कुछ विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है कि Cloudflare की समस्या एक सामान्य आउटेज है, न कि कोई सायबर-अटैक। हालांकि, ऐसी स्थितियों में यह समझना ज़रूरी हो जाता है कि यह कंपनी सिर्फ वेबसाइट होस्टिंग नहीं करती, बल्कि बहुत सारी इंटरनेट-सर्विसेज की रीढ़ है। अगर Cloudflare का नेटवर्क बार-बार बाधित होता है, तो बड़ी संख्या में वेबसाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 November 2025, 6:02 PM IST