WPL 2026: सितारों की चमक और क्रिकेट का रोमांच, आज से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग का महायुद्ध; जानें पूरा अपडेट

WPL 2026 का आज भव्य आगाज होने जा रहा है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसके बाद मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 9:00 AM IST
google-preferred

Mumbai: महिला क्रिकेट के सबसे बड़े मंचों में शुमार विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 अपने चौथे सीजन के साथ आज शानदार आगाज करने जा रही हैक्रिकेट प्रेमियों के लिए यह शाम बेहद खास होने वाली है, जहां एक ओर मैदान पर रोमांचक मुकाबला होगा, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सितारे ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

कब और कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी?

WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार, 9 जनवरी को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी, जबकि रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी इसके करीब एक घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे शुरू होने की संभावना हैस्टेडियम में हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहेगा।

टीवी और मोबाइल पर कहां देखें लाइव?

भारतीय दर्शक WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी और सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगेवहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच और समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इससे देश-विदेश के फैंस कहीं से भी इस लीग का लुत्फ उठा सकेंगे

ICC ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी: भारत में ही आकर खेलना होगा T20 वर्ल्ड कप, नहीं तो…

बॉलीवुड सितारों से सजी होगी शाम

इस बार BCCI ने ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए बड़े नामों को शामिल किया है। मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह अपने हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगेउनके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी शानदार डांस परफॉर्मेंस देंगी, जो महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और संघर्ष को समर्पित होगा।

खास बात यह है कि मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू भी इस समारोह में मौजूद रहेंगी, जिससे इवेंट की ग्लैमर और भी बढ़ जाएगी।

BCCI से नहीं अब केवल ICC से… कम नहीं हो रही बांग्लादेश की ड्रामेबाजी! जानें अब क्या कहा?

WPL 2026 का फॉर्मेट और टीमें

इस सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। शुरुआती मैच नवी मुंबई में आयोजित होंगे, जबकि लीग के अहम मुकाबले, प्लेऑफ और फाइनल वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे। WPL 2026 का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को होगा।

हर सीजन के साथ बढ़ता रोमांच

हर साल WPL का कद और लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय सितारों, युवा भारतीय खिलाड़ियों और नए कप्तानों के साथ इस बार भी दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 January 2026, 9:00 AM IST

Advertisement
Advertisement