Fatehpur News: फतेहपुर में ठंड बनी मजदूर के लिए काल, परिवार में मचा कोहराम

भीषण ठंड के चलते एक 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण ठंड के चलते एक 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

जहानाबाद कस्बे का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मलिकपुर निवासी उमेश कुमार पुत्र गुलाब कोरी के रूप में हुई है। उमेश हसन मार्केट स्थित जिबरील के गल्ला गोदाम में पल्लेदारी का काम करता था।

रात गोदाम के बाहर सोने से बिगड़ी हालत

परिजनों के अनुसार उमेश की पत्नी नीलम दो माह पूर्व मायके चली गई थी। उनका 7 वर्षीय पुत्र उद्यान अपने दादा गुलाब के साथ रहता है। उमेश कभी घर आ जाता था और कभी काम के बाद गल्ला गोदाम में ही रुक जाता था। बीती रात वह हसन मार्केट स्थित गल्ला गोदाम के बाहर सो गया।

सुबह अचेत मिलने पर मची अफरा-तफरी

सुबह जब गल्ला गोदाम मालिक जिबरील पहुंचे तो उन्होंने उमेश को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल उमेश के पिता गुलाब को दी गई। इसके बाद पिता गुलाब और जिबरील उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक उमेश कुमार की मौत ठंड लगने से हुई है। पिता गुलाब की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 2 January 2026, 9:22 PM IST

Advertisement
Advertisement