रायबरेली में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

रायबरेली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गदागंज थाना क्षेत्र के लोधन के पुरवा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। यह हादसा तब हुआ जब किशोर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गदागंज थाना क्षेत्र के लोधन के पुरवा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। एक नाबालिग किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब किशोर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था।

किशोर का शव ट्रैक पर खून से लथपथ मिला

स्थानीय लोगों के अनुसार, किशोर गांव के ही निवासी था और वह दोस्तों के साथ खेलते-खेलते ट्रैक पर पहुंच गया। अचानक तेज रफ्तार से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन ने उसे कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर का शव ट्रैक पर खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि मौत ट्रेन से टकराने के कारण हुई है।

बुलंदशहर में पुलिस का खौफ खत्म: गांधी जयंती पर खूब बिकी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो से खुला राज

परिजनों के बयान दर्ज

जानकारी के मुताबिक, गदागंज थाने के एसएचओ ने बताया कि किशोर की उम्र लगभग 14-15 वर्ष थी और वह स्थानीय स्कूल में पढ़ता था। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई गैर इरादतन लापरवाही का मामला सामने नहीं आया है।

बुलंदशहर में पुलिस का खौफ खत्म: गांधी जयंती पर खूब बिकी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो से खुला राज

इस घटना से परिवार में कोहराम

किशोर की दर्दनाक मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप का इकलौता बेटा होने के कारण घर में सन्नाटा पसर गया। चीख-पुकार मचाने वाली मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता सदमे में बोल ही नहीं पा रहे। गांव वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पड़ोसियों का कहना है कि किशोर पढ़ाई में होशियार था और परिवार मजदूरी करके गुजारा करता था।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 3 October 2025, 12:46 PM IST