

बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र के बैलोन चौकी के पास शराबबंदी के दिन भी खुलेआम देशी शराब बिकने का वीडियो वायरल हुआ है। लोगों ने पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत पर सवाल उठाए हैं।
Symbolic Photo
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को घोषित पूर्ण शराबबंदी दिवस के बावजूद बुलंदशहर जनपद के नरौरा थाना क्षेत्र में शराब माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बैलोन चौकी से कुछ ही दूरी पर बोरी में भरकर सड़क किनारे देशी शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सरकारी बंदी के बावजूद जारी अवैध कारोबार
जानकारी के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद बैलोन इलाके में न सिर्फ देशी शराब बेची जा रही है बल्कि दुकानों के पास ही खुलेआम अवैध तरीके से बिक्री की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 80 रुपये की कीमत वाली शराब का पव्वा 100 रुपये तक बेचा जा रहा है।
पुलिस-आबकारी विभाग पर सवाल
वायरल वीडियो कथित तौर पर नरौरा थाना क्षेत्र के बैलोन चौकी के नजदीक का बताया जा रहा है। इस घटना ने पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत के चलते शराब माफिया खुलेआम नियम तोड़कर चांदी काट रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बोरी में भरी देशी शराब को खुलेआम सड़क किनारे बेचा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस और आबकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाते तो ऐसी नौबत ही न आती।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि वायरल वीडियो की जांच कर जिम्मेदार शराब माफियाओं और उनकी मदद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।