

हरिद्वार के कनखल स्थित दयाल एंक्लेव में हुए सुमित हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया। तीनों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। हत्या की वजह पुरानी रंजिश थी। त्वरित कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल कम हुआ।
तीनों आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार
Haridwar: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र स्थित दयाल एंक्लेव में हुई गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 72 घंटे में सुलझा दी है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने न सिर्फ हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया बल्कि इलाके में फैले खौफ और दहशत के माहौल को भी काफी हद तक शांत कर दिया है।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश
मामले की शुरुआत 29 सितंबर को हुई जब कनखल थाना पुलिस को सूचना मिली कि दयाल एंक्लेव में सुमित नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सुमित निवासी जगजीतपुर, कनखल के रूप में की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कनखल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक डेटा और मुखबिर तंत्र के माध्यम से हत्या में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई। विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बैरागी कैंप क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि सुमित से उनकी पुरानी जान-पहचान थी और कुछ समय पहले हुए विवाद के चलते उन्होंने रंजिशन इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों की पहचान