हरिद्वार: उर्स मेले में भीड़ का फायदा उठाकर नशा बेचने की साजिश नाकाम, दो तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में चल रहे उर्स मेले के दौरान नशा तस्करों की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। सोमवार को थाना पिरान कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाते हुए दो नशा तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 129 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।