हिंदी
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटों की तामील करते हुए सख़्त और प्रभावी कार्रवाई की है। 16/17 जनवरी की रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया
हरिद्वार पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा
Haridwar/Jwalapur: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटों की तामील करते हुए सख़्त और प्रभावी कार्रवाई की है। 16/17 जनवरी की रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने रातभर सघन अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में वांछित तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह अभियान वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में चलाया गया। गठित टीम ने पहले से चिन्हित किए गए ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ माननीय न्यायालय हरिद्वार द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे, जिनकी लंबे समय से तामील नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई पूरी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
फतेहपुर हादसा: नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर, रोडवेज बस समेत 10 वाहन भिड़े, मची चीख पुकार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला नाम मयंक मेहता पुत्र विपिन मेहता, निवासी मोहल्ला मेहतान, ज्वालापुर का है। उसके खिलाफ केस संख्या 26/2024 के अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है।दूसरे आरोपी शराफत पुत्र सुल्तान, निवासी मोहल्ला घोसियान, ज्वालापुर हैं, जिनके खिलाफ केस संख्या 101/2019 धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत दर्ज है।
तीसरी आरोपी शबनम पत्नी इरशाद, निवासी लोधामंडी, पीठ बाजार, ज्वालापुर हैं, जिनके विरुद्ध केस संख्या 4138/2016 धारा 498-A भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत लंबित है।
ज्वालापुर पुलिस ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले, लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों और अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सघन अभियान जारी रहेगा। कानून से बचने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Road Accident: घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए
इस सफल अभियान में उपनिरीक्षक सोनल रावत, अपर उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, कांस्टेबल खजान चौहान, कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल सतवीर सिंह और कांस्टेबल रवि कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी अपराधियों पर इसी तरह शिकंजा कसकर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।