फतेहपुर हादसा: नेशनल हाईवे पर कोहरे का कहर, रोडवेज बस समेत 10 वाहन भिड़े, मची चीख पुकार

फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-2 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें करीब दस वाहन आपस में टकरा गए और 15 से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य किया। लिस ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम दृश्यता है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 17 January 2026, 11:25 AM IST
google-preferred

Fatehpur: सुबह का वक्त, घना कोहरा और रफ्तार का जाल… नेशनल हाईवे-2 पर कुछ ही पलों में हालात ऐसे बिगड़े कि सड़क जंग का मैदान बन गई। चीख-पुकार, टकराती गाड़ियां और धुएं के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। फतेहपुर में हुए इस सड़क हादसे ने एक बार फिर हाईवे की लापरवाही और कोहरे के खतरों को उजागर कर दिया।

कोहरे ने ली रफ्तार की परीक्षा

फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के पास शनिवार सुबह घने कोहरे ने नेशनल हाईवे-2 को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले रखा था। दृश्यता इतनी कम थी कि सामने चल रही गाड़ी का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार और ब्रेक लगाने में जरा सी चूक ने बड़ा हादसा करा दिया। एक के बाद एक करीब दस वाहन आपस में टकरा गए और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

फतेहपुर से दिल दहला देने वाली घटना, धारदार हथियार से काटकर महिला और पुरुष की हत्या

एक के बाद एक भिड़ीं गाड़ियां

हादसे में रोडवेज बस, अर्टिगा कार, डंपर, लोडर और ट्रक शामिल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रोडवेज बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं कार और लोडर के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। हाईवे पर चारों तरफ टूटे शीशे और मलबा फैल गया।

घायलों की चीख पुकार और राहत कार्य

दुर्घटना में करीब 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक बनी आग का गोला, पढ़ें पूरा मामला

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य संभाला और हाईवे पर फंसे वाहनों को हटवाने का काम शुरू किया। कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और कम दृश्यता है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि कोहरे में धीमी गति से चलें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 17 January 2026, 11:25 AM IST

Advertisement
Advertisement