Road Accident: घने कोहरे में भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए

जनपद मैनपुरी में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना कुरावली क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित बरौलिया मोड़ पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 January 2026, 12:19 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना कुरावली क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित बरौलिया मोड़ पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

घने कोहरे ने बढ़ाया हादसे का खतरा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस जीटी रोड से गुजर रही थी। कोहरे के कारण चालक को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक का समय रहते अंदाजा नहीं लग सका और बस सीधे ट्रक में जा घुसी।

दिनदहाड़े हत्या की कोशिश, बांसगांव पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे

एक के बाद एक चार वाहनों की भिड़ंत

बस के ट्रक से टकराते ही पीछे से आ रहा एक आयशर कैंटर भी नियंत्रण खो बैठा और बस से टकरा गया। इसके तुरंत बाद कैंटर के पीछे चल रही इको स्पोर्ट कार भी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस तरह कुछ ही पलों में चार वाहन आपस में भिड़ गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल

हादसे में हरदोई डिपो की रोडवेज बस के चालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुरावली पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य वाहनों में सवार लोगों को मामूली चोटें आने की सूचना है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही थाना कुरावली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को धीरे-धीरे सुचारु कराया। कुछ समय तक जीटी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।

Gold Price Today: सोना-चांदी को लेकर बाजार में हलचल, आज बदली कीमतों की चाल; जानें ताजा रेट

कोहरे में सावधानी बरतने की अपील

पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। घने कोहरे के कारण छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यह हादसा एक बार फिर कोहरे के मौसम में सतर्कता की जरूरत को उजागर करता है, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 17 January 2026, 12:19 PM IST

Advertisement
Advertisement