Gold Price Today: सोना-चांदी को लेकर बाजार में हलचल, आज बदली कीमतों की चाल; जानें ताजा रेट

घरेलू सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है। दिल्ली और मुंबई समेत बड़े शहरों में गोल्ड रेट गिरे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कमजोरी दिखी है। चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Updated : 17 January 2026, 11:54 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। 17 जनवरी की सुबह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना कमजोर रुख के साथ कारोबार करता दिखा। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 1,43,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जबकि मुंबई में इसका भाव 1,43,390 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली है, जिससे निवेशकों और खरीदारों की नजरें एक बार फिर कीमती धातुओं के बाजार पर टिक गई हैं।

लगातार गिरावट में सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने का हाजिर भाव टूटकर 4,603.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर के मजबूत होने और पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने से सुरक्षित निवेश की मांग कुछ हद तक घटी है, जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। हालांकि, अमेरिका में महंगाई के कमजोर आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है। माना जा रहा है कि यदि ब्याज दरों में कटौती होती है, तो सोने और चांदी जैसे सेफ एसेट्स में निवेश दोबारा बढ़ सकता है।

Gold Price Today: सोने के दामों में नैचरल उछाल, चांदी के भाव स्थिर; जानें शहरों के ताजा रेट

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,31,590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोना 1,43,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,31,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की कीमतों में भी नरमी

पुणे और बेंगलुरु में भी सोने के दाम लगभग समान रहे। इन शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,43,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,31,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 1,43,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 22 कैरेट सोना 1,31,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

अन्य शहरों की बात करें तो अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,440 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। हैदराबाद में भी सोने के दाम मुंबई के समान स्तर पर बने हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखी कमजोरी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। 17 जनवरी की सुबह देश में चांदी की कीमत घटकर 2,91,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव गिरकर 90.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इससे पहले चांदी ने 93.57 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था।

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई बड़ी नरमी, चांदी भी हुई सस्ती; जानें बड़े शहरों के ताजा रेट

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन द्वारा चांदी और अन्य आवश्यक धातुओं पर आयात शुल्क लगाने से बचने के फैसले के बाद कीमतों में दबाव देखने को मिला है। हालांकि, घरेलू बाजार में चांदी की कीमत साल 2026 में अब तक करीब 22.4 प्रतिशत बढ़ चुकी है, जो इसकी मजबूत औद्योगिक और निवेश मांग को दर्शाता है।

कुल मिलाकर, मौजूदा गिरावट के बावजूद लंबी अवधि में सोना और चांदी निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बने रह सकते हैं। आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 January 2026, 11:54 AM IST

Advertisement
Advertisement