हिंदी
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। लगातार तीसरे दिन गोल्ड सस्ता हुआ है, जबकि चांदी भी दूसरे दिन कमजोर रही। 10 बड़े शहरों में सोने के ताजा रेट सामने आए हैं। बुलियन बाजार पर दबाव बना हुआ है।
सोने का भाव (Img: Google)
New Delhi: देश में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन गोल्ड के भाव नीचे आए हैं, जबकि चांदी भी दूसरे दिन कमजोर नजर आई। बीते कुछ दिनों में तेज उछाल के बाद अब निवेशकों और ग्राहकों को राहत मिलती दिख रही है। आज 24 कैरट और 22 कैरट दोनों ही शुद्धता वाले सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 10 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
अगर पिछले ट्रेंड पर नजर डालें तो एक दिन की स्थिरता के बाद 24 कैरट सोना दो दिनों में करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ था। हालांकि इसके बाद लगातार तीन दिनों में इसमें कुल 830 रुपये की गिरावट आ चुकी है। इसी तरह 22 कैरट सोना भी दो दिनों में 2750 रुपये चढ़ने के बाद अब तीन दिनों में 760 रुपये सस्ता हो गया है। इस उतार-चढ़ाव ने बाजार में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।
Gold Price Today: नए साल में सोने-चांदी की चमक बरकरार, बड़े शहरों में नए रिकॉर्ड के करीब पहुंचे भाव
देश के प्रमुख महानगरों में सोने के दामों में हल्का अंतर देखा जा रहा है। दिल्ली और लखनऊ में 24 कैरट गोल्ड 1,38,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में यह 1,37,990 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में सोना सबसे महंगा है, जहां 24 कैरट गोल्ड 1,39,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है।
UP Gold Silver Rate: सोने की चमक और तेज, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड; जानिए यूपी में आज के ताजा भाव
22 कैरट सोने की बात करें तो दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में इसका रेट 1,26,640 रुपये है, जबकि चेन्नई में यह 1,27,490 रुपये पर बना हुआ है। 18 कैरट गोल्ड के दाम भी शहरों के हिसाब से अलग-अलग बने हुए हैं।
चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है। लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद अब दो दिनों में चांदी 5100 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो चुकी है। आज दिल्ली में चांदी 2,51,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जो कल के मुकाबले 100 रुपये कम है। मुंबई और कोलकाता में भी यही भाव बने हुए हैं। वहीं चेन्नई में चांदी सबसे महंगी है, जहां इसका रेट 2,71,900 रुपये प्रति किलोग्राम है।