Share Market: भारतीय शेयर बाजार की हुई मिली-जुली शुरुआत, सेंसेक्स गिरा, जानें निफ्टी के हाल
1 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 94 अंक गिरकर 80,173.24 पर खुला, जबकि निफ्टी 9 अंक बढ़कर 24,620.55 पर खुला। आरबीआई के ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशक खरीदारी में सक्रिय रहे।