Stock Market: साल के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई मजबूती, निवेशकों का भरोसा बना; जानें कैसा रहेगा बाजार का चाल

साल के आखिरी कारोबारी दिन टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट और ट्रेंट के शेयरों में तेजी देखी गई। बाजार में निवेशकों ने मजबूत खरीदारी दिखाई। 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 202 अंक बढ़ा और निफ्टी 26,008 के पार पहुंचा।

Updated : 31 December 2025, 9:51 AM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में निवेशकों का मूड बेहतर नजर आया और प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में खरीदारी देखने को मिली, जिससे दोनों इंडेक्स में मजबूती दर्ज की गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.50 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,793.58 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 ने भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए 32.20 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,971.05 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। जैसे-जैसे ट्रेडिंग आगे बढ़ी, बाजार की रफ्तार और तेज होती गई।

Stock Market: शुरुआती ट्रेडिंग में दबाव, कुछ स्टॉक्स में हलचल के संकेत; निवेशकों की निगाहें इस स्टॉक्स पर

सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स में 216 अंकों की मजबूती देखने को मिली और यह 84,891 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 50 भी 70 अंकों की तेजी के साथ 26,009 के अहम स्तर को पार कर गया। साल के आखिरी दिन बाजार में आई इस तेजी को निवेशक सकारात्मक संकेत के रूप में देख रहे हैं।

बीएसई के टॉप गेनर शेयर

शुरुआती कारोबार में बीएसई के कई बड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। टॉप गेनर की सूची में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स और ट्रेंट जैसे दिग्गज शेयर शामिल रहे। इन शेयरों में आई तेजी ने सेंसेक्स को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई।

बीएसई के टॉप लूजर शेयर

दूसरी ओर कुछ शेयरों में मुनाफावसूली भी देखने को मिली। बीएसई के टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और इटरनल जैसे शेयर शामिल रहे। इन शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि इसका बाजार की कुल चाल पर ज्यादा नकारात्मक असर नहीं पड़ा।

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार का हाल

इससे पहले मंगलवार, 30 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। उस दिन दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 20.46 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,675.08 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 3.25 अंक या 0.01 प्रतिशत फिसलकर 25,938.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में बीएसई बास्केट से टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे थे। वहीं इटरनल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स टॉप लूजर की सूची में शामिल थे।

Stock Market: नया साल, नया निवेश ट्रेंड? 2026 में ये सेक्टर बदल सकते हैं कमाई की तस्वीर, जानें पूरी डिटेल

सेक्टोरल आधार पर देखें तो मंगलवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गई थी। इसके विपरीत निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई बास्केट के 30 में से 12 शेयर हरे निशान में जबकि 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। निवेश से पहले किसी वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 December 2025, 9:51 AM IST

Advertisement
Advertisement