Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में बाजार लड़खड़ाया, जानिए निवेशक क्यों हुए सतर्क?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला जबकि निफ्टी थोड़ी देर की बढ़त के बाद लाल निशान में आ गया। आईटी शेयरों में दबाव और चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

Updated : 5 January 2026, 11:20 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत सोमवार, 5 जनवरी को कमजोर रही। शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वैश्विक संकेतों में अनिश्चितता और मुनाफावसूली के दबाव के कारण बाजार पर नकारात्मक असर दिखाई दिया।

मुनाफावसूली के चलते बाजार कमजोर

कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 121.96 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,640.05 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने हल्की बढ़त के साथ 5.15 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 26,333.70 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, यह बढ़त ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी भी लाल निशान में फिसल गई।

सुबह करीब 9:24 बजे तक सेंसेक्स 32 अंक की गिरावट के साथ 85,729 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 लगभग 5 अंक टूटकर 26,323 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। बाजार में आईटी और टेक शेयरों में दबाव देखने को मिला, जबकि कुछ चुनिंदा हैवीवेट शेयरों ने बाजार को संभालने की कोशिश की।

Stock Market: साल के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई मजबूती, निवेशकों का भरोसा बना; जानें कैसा रहेगा बाजार का चाल

बीएसई के टॉप गेनर्स की बात करें तो टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती देखने को मिली। इन शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला। वहीं दूसरी ओर, आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली हावी रही।

Stock Market Today

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

बीएसई के टॉप लूजर्स की सूची में एचसीएल टेक, ट्रेंट, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसे बड़े नाम शामिल रहे। आईटी शेयरों पर दबाव का असर निफ्टी आईटी इंडेक्स पर भी देखने को मिला, जिससे पूरे बाजार की धारणा कुछ कमजोर हुई।

सेंसेक्स-निफ्टी दबाव में

अगर पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 2 जनवरी की बात करें तो उस दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 573.41 अंक या 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 85,762.01 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 ने भी 182 अंक या 0.70 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 26,328.55 के स्तर पर कारोबारी दिन का अंत किया था।

शुक्रवार के सत्र में बीएसई बास्केट से एनटीपीसी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स रहे थे। वहीं, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स के शेयरों में कमजोरी रही थी।

Stock Market: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, रिलायंस और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बढ़त; पढ़ें ताजा अपडेट

कुल मिलाकर, सप्ताह के पहले दिन बाजार की शुरुआत भले ही कमजोर रही हो, लेकिन निवेशकों की नजर आगे आने वाले वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों पर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और निवेशकों को सतर्कता के साथ कदम उठाने की सलाह दी जा रही है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार या विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 January 2026, 11:20 AM IST

Advertisement
Advertisement