Haridwar Ardhkumbh 2027: हरिद्वार में 2027 अर्धकुंभ इतिहास रचने को तैयार, पहली बार होगा पूर्ण कुंभ जैसी भव्यता
हरिद्वार 2027 में होने वाला अर्धकुंभ इस बार ऐतिहासिक बदलाव के साथ आयोजित होगा। पहली बार इसे पूर्ण कुंभ की तरह ही भव्यता, व्यवस्था और परंपरा के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय सरकार और साधु-संतों की सर्वसम्मति से लिया गया है।