

हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई हाईवे लूट की वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वालों में पीड़ित का करीबी दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने चार नकाबपोशों को गिरफ्तार कर लूटी गई संपत्ति और अवैध तमंचा बरामद किया है।
हाईवे लूटकांड का चौंकाने वाला खुलासा
Roorkee: हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र में हुई हाईवे लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर चार नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि इस सनसनीखेज वारदात में पीड़ित का अपना ही दोस्त शामिल निकला। वारदात के कुछ ही दिनों में पुलिस की सटीक रणनीति और तकनीकी जांच ने पूरे मामले की परतें खोल दी।
यह घटना 30 सितंबर की है। जब विशांत सैनी थाना कलियर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई कि हाईवे पर तीन नकाबपोशों ने तमंचे की नोक पर उसका मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और नकदी लूट ली। मामला बेहद गंभीर था और अपराधियों के दुस्साहस ने पुलिस को तुरंत हरकत में ला दिया।
महराजगंज में एक और रहस्यमय मौत: फंदे से लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना कलियर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को तब बड़ा झटका लगा जब पता चला कि इस वारदात की साजिश में पीड़ित का ही दोस्त सुनील कुमार शामिल था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निर्माणाधीन छह लेन नहर पटरी के पास घेराबंदी की और सुनील कुमार, अंकुर सैनी, कन्हैया सैनी और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह पहले पतंजलि में नौकरी करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद आर्थिक तंगी और महंगे शौक ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। उसने यह भी कबूल किया कि उसने पीड़ित विशांत के पास महंगा फोन और सोने की चेन देखकर लूट की योजना बनाई थी।
21 साल पुराने मर्डर केस में आरोपी को उम्रकैद, गोरखपुर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक वीवो मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, 1100 कैश और एक अवैध देसी तमंचा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस पूरे ऑपरेशन में थाना कलियर पुलिस और एसओजी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि यह घटना एक साफ चेतावनी है कि गलत संगत और लालच कैसे युवाओं को अपराध के रास्ते पर ले जा सकता है।