Roorkee News: राज्य चुनाव आयोग को तत्काल बर्खास्त करने की मांग, कांग्रेस का विपक्ष पर जोरदार हमला
Roorkee: रुड़की में कांग्रेस ने भाजपा सरकार और राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार हमला बोला। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के बैनर तले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। इनमें से पहला ज्ञापन रुड़की महानगर की मूलभूत समस्याओं पर केंद्रित था, जबकि दूसरा ज्ञापन हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हुई कथित धांधली और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल को संबोधित किया गया।