रूड़की में भ्रामक वीडियो ने मचाई खलबली, निर्दलीय विधायक ने कराया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कथित अश्लील एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर दोबारा प्रसारित करने के मामले में भाजपा नेता सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 2 October 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

रुड़की: हरिद्वार से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कथित अश्लील एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर दोबारा प्रसारित करने के मामले में भाजपा नेता सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक का आरोप है कि यह एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र है, जिसके जरिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

विधायक उमेश कुमार ने बताया कि नवंबर 2023 में वायरल हुए वीडियो की जांच सीएफएसएल (चंडीगढ़) ने की थी। जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि वीडियो एडिटेड और फर्जी है। इस मामले में पीड़िता ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह वीडियो हटाने और दोबारा प्रसारित न करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद कुछ लोगों ने वीडियो को फिर से वायरल करना शुरू कर दिया।

Dehradun: शराब के नशे में धुत थानाध्यक्ष ने मचाया हंगामा, SSP ने लिया सख्त एक्शन, जानें क्या…

विधायक ने कानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए भाजपा नेता ठाकुर अर्जुन चौहान, सुधीर प्रधान, ठाकुर अक्षय चौहान, अंकित गुर्जर, चेतन्य शर्मा और अमित कुमार को नामजद किया है। उनका कहना है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर न केवल विधायक की, बल्कि संबंधित महिला की प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया है।

Happy Gandhi Jayanti 2025: कहां पर है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा? खूबियां जानकर आपको होगा गर्व महसूस

उमेश कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों की अवहेलना करते हुए आरोपितों ने दोबारा वीडियो को वायरल किया, जो कानूनन गंभीर अपराध है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति की छवि को इस तरह के फर्जी वीडियो के माध्यम से नुकसान न पहुंचाया जा सके।

Happy Gandhi Jayanti 2025: कहां पर है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा? खूबियां जानकर आपको होगा गर्व महसूस

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के आपराधिक षड्यंत्र में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 

Location : 
  • Roorkee

Published : 
  • 2 October 2025, 9:47 AM IST