

देहरादून के राजपुर थानाध्यक्ष शेंकी चौधरी ने शराब के नशे में सड़क पर कई गाड़ियों को ठोक डाला, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। SSP ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। क्या सख्त एक्शन जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
वर्दी ने किया ऐसा कांड कि SSP ने तुरंत लिया एक्शन
Dehradun: उत्तराखंड पुलिस की साख पर एक और सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। देहरादून के राजपुर थानाध्यक्ष शेंकी चौधरी शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर तांडव मचाते नजर आए। उनके द्वारा किए गए इस कृत्य की वजह से न सिर्फ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, बल्कि उनकी करतूत कैमरे में भी कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष चौधरी अपनी गाड़ी को शराब के नशे में सड़क पर चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मारी है। वीडियो में उनके वाहन के असंयमित तरीके से चलने से आसपास के वाहन चालक और आम लोग घबराए हुए दिखते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और SSP देहरादून ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया।
देहरादून में STF की बड़ी कार्रवाई; 7 किलो अफीम के साथ दो कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने शेंकी चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह वही थानाध्यक्ष हैं जिनका नाम पहले भी सेलाकुई थाने में विवादों में आ चुका था।
देहरादून के राजपुर थानाध्यक्ष शेंकी चौधरी शराब के नशे में सड़क पर तांडव मचाते हुए कई गाड़ियों को ठोकते नजर आए। वायरल वीडियो के बाद SSP ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। #Dehradun #PoliceSuspension #Uttarakhand pic.twitter.com/sBIoIqLpiy
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 2, 2025
मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि पूरे मामले की गहन जांच की जाए। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और वीडियोग्राफी के आधार पर जांच की जाएगी, ताकि आरोपों की सच्चाई का पता चल सके।
राजपुर थाने में शेंकी चौधरी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। SSP ने राजपुर थाने में उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। पुलिस महकमे में यह घटना एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देहरादून में एक टिप्पणी और सुलग उठा शहर; लाठीचार्ज, नारेबाजी और पुलिस अलर्ट, जानें क्या है मामला
अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे पुलिस विभाग कितनी सख्ती दिखाता है और क्या शेंकी चौधरी के खिलाफ किसी तरह की सजा दी जाती है या नहीं।