

उत्तराखंड एसटीएफ ने पुलभट्टा से 7.042 किलो अफीम बरामद कर दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया। हत्या और लूट जैसे मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है।
उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर बड़ा वार
Dehradun: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा इलाके से 7.042 किलो अफीम की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो हत्या, लूट समेत विभिन्न गंभीर मुकदमों में वांछित थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने बरेली के चमन प्रकाश और बदायूँ के महावीर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे और लंबे समय से उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में अफीम की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट समेत हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। यह उनके खिलाफ चल रही विभिन्न जांचों का हिस्सा भी है।
Dehradun News: विकासनगर में लापता हुई छात्रा का शव बरामद, परिजनों में कोहराम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोटरसाइकिल के जरिए यूपी से अफीम लेकर उत्तराखंड में सप्लाई करते थे। उनका मकसद रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई बढ़ाना था, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से यूपी नंबर UP25DH 8395 की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
देहरादून में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो अफीम के साथ दो कुख्यात तस्कर गिरफ्तार। हत्या और लूट जैसे संगीन मुकदमों में वांछित आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में। नशे के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी! #STF #DrugBust #DehradunNews pic.twitter.com/h8AM2B2tTO
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 30, 2025
एसटीएफ इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाकर अन्य अपराधियों को पकड़ने की दिशा में भी काम कर रही है। यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर एक कड़ा वार साबित हुई है।
चमन प्रकाश और महावीर दोनों पर हत्या, लूट और नशे से जुड़ी कई आपराधिक घटनाओं में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजर में थे और जेल से छूटने के बाद भी अपराध की दुनिया से जुड़े रहे। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी एसटीएफ की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि अफीम की इतनी बड़ी खेप अभी तक उत्तराखंड में पकड़ी नहीं गई थी।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, "यह कार्रवाई नशे के खिलाफ एक बड़ा संदेश है। हम नशे के धंधे को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की लगातार जारी कार्रवाइयों का परिणाम है। हम पूरे नेटवर्क को तहस-नहस करने के लिए काम कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि तस्करों की पहचान और नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए और ज्यादा जांच की जा रही है, ताकि पूरे प्रदेश से नशे की सप्लाई समाप्त की जा सके।
Dehradun Police ने नशे पर कसी नकेल; अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस और एसटीएफ की तारीफ की है और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र की सुरक्षा और व्यवस्था में सुधार होगा। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रहा है।