यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: मिलावटी पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाले गैंग दबोचा, तरीका देख उड़े अफसरों के होश
लखनऊ में एसटीएफ ने मिलावटी पेट्रोल-डीजल की अंतरराज्यीय सप्लाई करने वाले 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पेट्रोल, डीजल, एथेनाल और साल्वेंट केमिकल सहित टैंकर, वाहन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी मिलावटी ईंधन को 75-80 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचते थे। गिरोह का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ है।