हिंदी
एसटीएफ को इनपुट मिल रहे थे कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अवैध कफ सिरप की बड़े पैमाने पर हेराफेरी हो रही है। इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी की।
यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद अली उर्फ आसिफ को गिरफ्तार किया
Lucknow: लखनऊ में नशे के अवैध कारोबार पर यूपी एसटीएफ का एक्शन जारी है। बुधवार को एसटीएफ ने खुफिया सूचनाओं के बाद अफीम सप्लायर को दबोचा है। यह चोरी-छिपे अफीम की भारी खेप यूपी से लेकर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान तक पहुंचा रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई इमामगंज थाना क्षेत्र में हुई है।
पूरे ऑपरेशन की निगरानी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के आईजी नीतिद्विज सिंह के निर्देश पर कई टीमों द्वारा की जा रही थी। टीम ने लगातार इनपुट मिल रहे थे कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अवैध अफीम की बड़े पैमाने पर हेराफेरी हो रही है। इसी सूचना पर टीम ने नेटवर्क एक्टिव किया और छापेमारी की तैयारी शुरू की। एसटीएफ को पुख्ता इनपुट मिला कि इमामगंज इलाके में एक बड़ी डील होने वाली है। इसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
UP STF की बड़ी सफलता, माफिया अशरफ का सहयोगी 50 हजार रुपये के इनामी अफसार अहमद गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद अली उर्फ आसिफ के रूप में हुई है। यह प्रयागराज का रहने वाला है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से ढाई किलो अफीम बरामद किए है। जिसकी कीमत करीब 12.50 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हरदोई के लैटू नाम के शातिर सप्लायर से जुड़ा हुआ है। लैटू ही उसे अफीम सप्लाई करता था और आसिफ अलग-अलग राज्यों में भेज देता था। वह लैटू से करीब 2 लाख 35 हजार रुपये में माल उठाता था और बाहर के राज्यों में इसे 5 से 6 लाख रुपये में बेच देता था। लैटू अफीम को रसेखा गांव में घर की टंकी में छिपाकर रखता है। वहीं से सप्लाई होती है।
आईजी नीतिद्विज सिंह ने बताया कि रसेखा गांव की लोकेशन पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी आसिफ के खिलाफ थाना इमामगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी के बैंक ट्रांजैक्शन, मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने तक कार्रवाई जारी रहेगी।
फर्जी दस्तावेज के नाम पर 100 करोड़ का होम लोन! UP STF ने नोएडा से किया गिरोह का पर्दाफाश
दूसरी तरफ नशे वाली दवाओं के अवैध व्यापार पर लगातार कार्रवाई चल रही है। फैंसीडिल कफ सिरप की सप्लाई करने वाले नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है। यूपी एसटीएफ ने बीती रात दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कई सालों से नशे वाली दवाओं की सप्लाई चेन को संभालते थे और यूपी, बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक का नेटवर्क चलाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विभास शर्मा और शुभम शर्मा के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी यूपी के सहारनपुर के रहने वाले है। लखनऊ में एसटीएफ के एक्शन के बाद दवाई सप्लाई करने वाले माफियाओं में हड़कम मंच गया है।