Lucknow: यात्रियों के लिए अलर्ट, चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, वरना पड़ेगा भारी
लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर पीपीपी माडल के तहत विकास कार्य शुरू होने की वजह से अब सभी बसें चारबाग बस स्टेंड की जगह आलमबाग डिपो जाएंगी. रायबरेली, और कानपूर रूट की बसें अब आलमबाग से चलेंगी, यात्रियों को भी अब चारबाग की जगह आलमबाग तक जाना पडे़गा, टिकटिंग मशिनों में भी बदलाव किया जाएगा.