उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात
‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चुनाव किसी राजनीतिक हार या जीत का नहीं है, बल्कि सिद्धांतों और न्याय की बात है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो लोग न्याय के पक्षधर हैं, वे अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे।