UP STF की बड़ी सफलता, माफिया अशरफ का सहयोगी 50 हजार रुपये के इनामी अफसार अहमद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया अशरफ (मृतक) के खास सहयोगी और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी अफसार अहमद को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 December 2025, 7:03 PM IST
google-preferred

Lucknow/Delhi: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया अशरफ (मृतक) के खास सहयोगी और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी अफसार अहमद को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज मुकदमे में गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी था। एसटीएफ को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

दिल्ली में छिपा था फरार इनामी अपराधी

एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिट को सूचना मिली थी कि अफसार अहमद दिल्ली में फर्जी पहचान के सहारे छिपकर रह रहा है। इस आधार पर एएसपी एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में और निरीक्षक जयप्रकाश राय के नेतृत्व में टीम ने लगातार अभिसूचना एकत्र कर उसे पकड़ने की रणनीति बनाई। बुधवार सुबह 6:45 बजे एसटीएफ टीम ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के थाना अमर कॉलोनी क्षेत्र के सपना स्टैंड के सामने, कालका रोड से उसे दबोच लिया।

नकली कफ सिरप के मास्टरमाइंड शुभम जयसवाल ने कारोबार की आड़ में कैसे शुरू किया काला खेल?

जेल में अशरफ से कराता था मुलाकात

पूछताछ में अफसार अहमद ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया वह प्रयागराज का निवासी है और माफिया अशरफ से उसका घनिष्ठ संपर्क था। बरेली जेल में निरुद्ध रहने के दौरान वह लगातार अशरफ से मिलने जाता था। अपनी ही आईडी पर वह गुड्डू मुस्लिम, अजहर, अरमान, साबिर जैसे अशरफ गैंग के सदस्यों को फर्जी नामों पर जेल में मुलाकात कराता था। जेल के भीतर ही अशरफ अपने गुर्गों के साथ गवाहों की हत्या, धमकाने और सबूत मिटाने की योजनाएं तैयार करता था। इन्हीं गतिविधियों के चलते बिथरी चैनपुर थाने में 2023 में दर्ज मुकदमे में अफसार नामजद किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली में लगातार ठिकाने बदलकर रह रहा था।

कई गंभीर मुकदमों में वांछित

अफसार अहमद का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे:

  1. थाना कोखराज, जनपद कौशांबी
    • धारा 419/420/467/468/471 भादवि – फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी से संबंधित मामला
  2. थाना बिथरी चैनपुर, बरेली
    • धारा 147/384/506/201/120B/195A/34/119 IPC
    • 7/8/13 PC Act
    • 42B/54 कारागार अधिनियम
    • 07 CLA Act

इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था और 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

UP कफ सिरप कांड: कैसे खुली करोड़ों की अवैध सप्लाई चेन की परतें? समझें शुरुआत से अब तक का नेटवर्क और कार्रवाई

अगली कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी

अभियुक्त को गिरफ्तार करके बरेली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज मुकदमे में आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदेश में फरार अपराधियों और माफिया नेटवर्क के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 10 December 2025, 7:03 PM IST