हिंदी
यूपी एसटीएफ जोरो टॉलरेंस निति के तहत अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। इसी क्रम में एसटीएफ ने बुधवार को मऊ से फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को यूपी के मऊ ला रही है।
एसटीएफ ने फरार अभियुक्त को महाराष्ट् से दबोचा
Lucknow: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मऊ से फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ से 50 हजार का वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आदम पुत्र शेर खां निवासी कांदीवली केटी कम्पाउण्ड अमन सोसाइटी, मुम्बई से हुई। एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी बुधवार को रेलवे स्टेशन लोनावला प्लेटफॉर्म नं0 2. थाना क्षेत्र जीआरपी, पुणे महाराष्ट्र से की।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ उ०प्र० को विगत दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, एसटीएफ मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
सस्पेंस हुआ खत्म! 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट कोहली? कोच ने किया बड़ा खुलासा
एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अपराधी आदम लोनावला, पुणे, महाराष्ट्र राज्य में छिपकर रह रहा है।
इस सूचना पर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, मु०आ० प्रभात कुमार व विजेन्द्र नाथ राय द्वारा उपरोक्त अभियोग के विवेचक उप निरीक्षक श्री वैभव पाण्डेय, थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ को साथ लेकर अभियुक्त को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया।
सोनभद्र में दबंगई का शर्मनाक मामला, युवक की बेरहमी से पिटाई; CCTV में कैद घटना
गिरफ्तार अभियुक्त आदम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह ग्राम पिकौरा थाना खोडारे, जनपद गोंडा का मूल निवासी है। वह लगभग 15 साल पहले अपने पिताजी के साथ मुम्बई चला गया था। बीच-बीच में अपने पैतृक गाँव आता जाता रहता था। इसका चचेरा ननिहाल मोहम्मबाद थाना क्षेत्र, जनपद मऊ में था, जहाँ पर इसका आना जाना रहता था। इसी दौरान थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह वांछित चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदम को रेलवे स्टेशन जी०आर०पी० चौकी, लोनावला थाना जी०आर०पी०, पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ में मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जनपद थाणे महाराष्ट्र और थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ में मामला दर्ज हैं।