UP Crime News: बिहार और झारखंड में ऐसे पहुंचाते थे शराब, तस्करों के कारनामों ने STF को चौंकाया  

यूपी एसटीएफ ने प्रदेश में शराब माफियाओं की कमर तोड़ रखी है। एसटीएफ ने शनिवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 31 January 2026, 5:59 PM IST
google-preferred

 Lucknow: यूपी एसटीएफ ने शनिवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार तस्करों से 435 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 2 मोबाइल फोन और 1 डीसीएम वाहन बरामद किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पंकज पाल उर्फ टीटू थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद उ०प्र०, प्रिन्स श्रीवास्तव उर्फ सिन्टू हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उ०प्र० के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी आयुष्मान आरोग्य उपकेन्द्र सिकरारा के निर्माणाधीन भवन के सामने मछली शहर जौनपुर नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र सिकरारा जनपद जौनपुर से की है।

ऐसे करते थे तस्करी

एसटीएफ को विगत दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार व झारखण्ड प्रान्त के विभिन्न जनपदों में तस्करी की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

शराब तस्करों से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद

संकलित सूचना के क्रम में दिनांक 31-01-2026 को एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ०नि० श्री रर्णन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण संतोष कुमार, रोहित सिंह, किशन चन्द्र, मुख्य आरक्षी कमाण्डो दिलीप कुमार यादव व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद जौनपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी।

Share Market Alert: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार! बजट डे पर ट्रेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

इस दौरान मुखबिर से एसटीएफ को सूचना मिली कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक आइसर डीसीएम में लदी हुई अवैध अंग्रेजी शराब को विक्रय हेतु जौनपुर से हाईवे के रास्ते मछली शहर की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर उक्त वाहन को आयुष्मान आरोग्य उपकेन्द्र थाना क्षेत्र सिकरारा के निर्माणाधीन भवन के सामने मछली शहर जौनपुर नेशनल हाईवे पर रोककर तलाशी ली गयी।

सघन तलाशी से आइसर डीसीएम के अन्दर लदे सड़े अण्डे एवं खाली ट्रे की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लोड आइसर डीसीएम व 02 अभियुक्त पंकज पाल उर्फ टीटू व प्रिन्स श्रीवास्तव उर्फ सिन्टू उपरोक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों  ने खोले कई राज

पुलिस पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिनके सरगना प्रवीन कुमार पुत्र राजाराम निवासी 636 सेक्टर 30 थानेसर कुरुक्षेत्र हरियाणा व राजेन्द्र सिंह पुत्र परमेश्वर निवासी 1276 सेक्टर 22 बी चण्डीगढ़ यू०टी० हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवीन कुमार व राजेन्द्र सिंह द्वारा हरियाणा से माल लोड कराया गया था और उनके बताये हुए स्थान पर पहुंचाने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने अपने आर्थिक  लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न राज्यों व विशेषकर बिहार व झारखण्ड में किया जाता है।

Maharashtra Deputy CM: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर में संबंधित धाराओं में  आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 31 January 2026, 5:59 PM IST

Advertisement
Advertisement