नोएडा पुलिस के पास पहुंची दादी, कहा- बहू और बेटे ने पोता बेच दिया, मामले में अब आया नया ट्विस्ट

ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र में एक वृद्ध विधवा महिला ने बेटे-बहू पर नवजात शिशु को बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 January 2026, 6:58 AM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध विधवा महिला ने अपने ही बेटे और बहू पर नवजात शिशु को बेच देने का गंभीर आरोप लगाया है। मां की शिकायत के बाद पुलिस भी सकते में है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक मां की कोख से जन्मे बच्चे की सौदेबाजी ने समाज और रिश्तों पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाली वृद्ध विधवा महिला का आरोप है कि उसकी बहू ने गुरुवार को डिलीवरी के दौरान बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के कुछ ही समय बाद बेटे और बहू ने मिलकर दलाल के माध्यम से नवजात पोते को कुछ धनराशि लेकर बेच दिया। महिला का कहना है कि घटना के बाद से उसका बेटा और बहू बच्चे के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं।

Photo Gallery: कौन है ‘धुरंधर’ फिल्म में रहमान डकैत का बेटा फैजल, जानें बिहार से कैसा पहुंचा मुंबई

अस्पताल का पता छिपा रहे बेटे-बहू

वृद्ध महिला ने बताया कि बेटे और बहू ने डिलीवरी किस अस्पताल में कराई, यह बात छिपाई जा रही है। बार-बार पूछने पर भी सही अस्पताल का नाम नहीं बताया जा रहा। इसी वजह से पुलिस जांच में भी दिक्कत आ रही है। खबर लिखे जाने तक महिला खुद अस्पतालों में जाकर अपने पोते की तलाश कर रही थी। जिससे पुलिस को सटीक जानकारी दे सके।

शिकायत करने पर धमकी

महिला का आरोप है कि जब उसने पुलिस से शिकायत की, तो उसका बेटा और बहू उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस धमकी के बाद वह और ज्यादा डर गई, लेकिन फिर भी इंसाफ की उम्मीद में थाने पहुंची और पूरी बात पुलिस को बताई।

पहले से हैं पांच बच्चे

वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे और बहू के पहले से ही पांच बच्चे हैं। इनमें से तीन बेटे उसके साथ रहते हैं, जबकि दो बच्चे बेटे-बहू के पास रहते हैं। यह छठा बच्चा नवजात था, जिसे कथित तौर पर बेच दिया गया। महिला का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते ऐसा कदम उठाया गया है।

एक आलीशान महल में कैद होंगे 50 सुपरस्टार, फिर 50 लाख के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे, आज तक नहीं देखा होगा ऐसा धमाकेदार शो

पुलिस जांच में जुटी

एनटीपीसी चौकी प्रभारी ऋषिपाल कटारिया ने बताया कि एक वृद्ध महिला ने बेटे और बहू पर नवजात बच्चे को बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने डिलीवरी दादरी के किसी अस्पताल में होने की बात बताई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अस्पतालों की जानकारी जुटा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

सवालों के घेरे में रिश्ते

यह मामला सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्यों और रिश्तों के टूटने की तस्वीर भी पेश करता है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन फिलहाल एक दादी अपने पोते की तलाश में दर-दर भटक रही है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 30 January 2026, 6:58 AM IST

Advertisement
Advertisement