हिंदी
रेलवे में नौकरी की लगने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे में निकली बंपर जॉब
New Delhi: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (rrbchennai.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2026 है।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 22195 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा की अगर बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। सरल भाषा में कहें तो आवेदनकर्ता की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा आईटीआई, समकक्ष योग्यता या एनसीवीटी से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (NAC) रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे के लेवल-1 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाता है। पहले चरण में उम्मीदवारों को CBT परीक्षा में बैठना होता है, जिसमें उनके ज्ञान और योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है। इसके सफल होने पर PET आयोजित किया जाता है, जिसमें शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज और मेडिकल परीक्षण के आधार पर अंतिम चयन तय होता है।
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें। संबंधित विषय में आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटि कर सकते हैं।