हिंदी
बैंक में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर जॉब
New Delhi: बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने वर्ष 2026 के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ने इस भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत बैंक नियमित और संविदात्मक आधार पर कुल 441 पदों पर नियुक्तियां करेगा, जिनमें 418 पद रेगुलर और 23 पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2026 के अनुसार तय की गई है। नियमित पदों के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम 32 से 37 वर्ष (पद के अनुसार) रखी गई है।
वहीं संविदात्मक पदों के लिए आयु सीमा 25 से 40 वर्ष तक है।
अनुभव की बात करें तो जूनियर पदों के लिए कम से कम 1 साल का अनुभव जरूरी है, जबकि सीनियर पदों के लिए 5 साल तक का संबंधित कार्य अनुभव मांगा गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की आईटी भर्ती 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन से फुल-टाइम बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमसीए की डिग्री होना जरूरी है। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता में थोड़ा फर्क हो सकता है।
चयन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
पद के लिए अप्लाई के करने से पूर्व उम्मीदवार आवेदन के नियम और निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें।