Viral Video: ट्रक के नीचे फंसी बाइक, हेलमेट ने बचाई जान; पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक के नीचे फंसी बाइक और लोहे में लटका सवार दिखा। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ यह हादसा हेलमेट की वजह से जानलेवा बनने से बच गया। वीडियो सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन का बड़ा सबक देता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 January 2026, 4:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो कुछ सेकंड में ही लोगों को झकझोर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें सड़क पर हुई एक खौफनाक दुर्घटना साफ दिखाई देती है। वीडियो में एक ट्रक मोड़ ले रहा होता है, तभी तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सीधे उसके नीचे जा फंसती है। हादसे का सबसे डरावना पल तब आता है, जब बाइक सवार हेलमेट समेत ट्रक के लोहे में लटका हुआ नजर आता है।

कैसे हुआ यह हादसा?

वीडियो के अनुसार, ट्रक सड़क पर टर्न ले रहा था और उसने इशारा भी किया था। इसी दौरान पीछे से आ रहा मोटरसाइकिल सवार तेज गति में था। उसने न तो ट्रक की गति को भांपा और न ही समय रहते ब्रेक लगाया। नतीजा यह हुआ कि बाइक सीधे ट्रक के नीचे घुस गई और सवार ट्रक के लोहे में अटक गया। कुछ सेकंड के लिए यह दृश्य बेहद डरावना था और देखने वालों की सांसें थम गईं।

वर्कर्स की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी

गनीमत यह रही कि घटनास्थल के पास मौजूद दो वर्कर्स ने बिना समय गंवाए मदद की। उन्होंने तुरंत बाइक सवार को संभाला और सावधानी से बाहर निकाला। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

Viral News: हाईवे पर एक पल की लापरवाही, लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

हेलमेट बना जीवनरक्षक

इस पूरी घटना में सबसे अहम भूमिका हेलमेट की रही। बाइक सवार ने फुल-फेस हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उसका सिर सुरक्षित रहा। सोशल मीडिया यूजर्स का भी यही कहना है कि अगर हेलमेट न होता, तो यह हादसा जान ले सकता था। एक यूजर ने लिखा, “फुल फेस हेलमेट ने उसकी जान बचा ली, वरना परिणाम बहुत भयानक हो सकता था।”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

  • वीडियो वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
  • एक यूजर ने लिखा, “ट्रक साफ तौर पर मोड़ का संकेत दे रहा था, फिर भी इतनी तेज रफ्तार में बाइक चलाना भारी पड़ गया।”
  • दूसरे ने कहा, “यह वीडियो तेज गति और लापरवाही के खतरनाक नतीजों का सबूत है।”
  • वहीं एक अन्य यूजर ने दावा किया कि यह हादसा ताइवान का है और सौभाग्य से बाइक सवार बच गया।

यह वीडियो क्या सिखाता है?

यह वायरल वीडियो एक कड़ा सबक देता है कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल, सेफ डिस्टेंस और सुरक्षा उपकरण कितने जरूरी हैं। एक पल की लापरवाही न सिर्फ आपकी, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकती है। हेलमेट पहनना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना कोई विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 January 2026, 4:09 PM IST

Advertisement
Advertisement