हिंदी
India Post ने GDS भर्ती 2026 का ऐलान कर दिया है। 23 सर्किलों में 28,740 पदों पर भर्ती होगी। चयन बिना लिखित परीक्षा 10वीं के अंकों पर आधारित होगा। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू होगी।
सरकारी नौकरी का मौका (Img- Internet)
New Delhi: देश के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय डाक विभाग (India Post) ने वर्ष 2026 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती अभियान की घोषणा कर दी है। यह भर्ती खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो केवल 10वीं पास हैं और बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत देश के 23 डाक सर्किलों में कुल 28,740 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती हर साल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहती है, क्योंकि इसमें चयन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होती है। बड़ी संख्या में पद होने के कारण इस बार भी लाखों उम्मीदवारों के आवेदन करने की संभावना है।
India Post GDS भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। यही वजह है कि यह भर्ती उन छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो परीक्षा के दबाव से बचना चाहते हैं।
भारतीय डाक विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना (Notification PDF) 31 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
India Post GDS भर्ती (Img- Internet)
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। ये सभी पद ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। मेरिट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
पद के अनुसार सैलरी अलग-अलग तय की गई है। GDS और ABPM पदों के लिए 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जबकि BPM पद के लिए 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह सैलरी निर्धारित की गई है। यह वेतन समय-समय पर सरकारी नियमों के अनुसार संशोधित भी किया जा सकता है।
उम्मीदवार सबसे पहले indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर GDS भर्ती 2026 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नई रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी बनाएं। आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।