सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जम्मू-कश्मीर में बंपर भर्ती, जानें किस पद में निकली नौकरी

जम्मू-कश्मीर में जेकेएसएसबी ने कॉन्स्टेबल भर्ती शुरू की। 600+ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च 2026 तक जारी। आयु, शुल्क और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 January 2026, 4:16 PM IST
google-preferred

Jammu: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू एंड कश्मीर सर्विसेज़ सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत 600 से अधिक खाली पद भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार जम्मू एवं कश्मीर पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

जेकेएसएसबी की ओर से जानकारी जारी की गई है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 02 मार्च 2026 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

उम्मीदवारों की आयु सीमा और योग्यता

कॉन्स्टेबल पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु अलग-अलग वर्ग और पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष, कुछ के लिए 30 वर्ष और कुछ विशेष श्रेणियों के लिए 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका! RSSB ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर शुरू की भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

आवेदन शुल्क और भुगतान

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है। भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

कॉन्स्टेबल भर्ती (Img- Internet)

चयन प्रक्रिया और परीक्षा

कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी और अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर एक-चौथाई अंक कटेंगे।

शारीरिक मानक परीक्षण और दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इन चरणों में उम्मीदवारों की लंबाई, वजन, सीना और शारीरिक क्षमता की जांच की जाएगी। इन दोनों चरणों को पास करना अनिवार्य है।

दस्तावेज़ सत्यापन और अंतिम चयन

PST और PET में सफल उम्मीदवारों को अंतिम चरण के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में सभी दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और पहचान पत्र शामिल हैं। सभी दस्तावेज़ सही पाए जाने पर ही उम्मीदवार का चयन पक्का माना जाएगा।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, लेक्चरर पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, लाखों में मिलेगी सैलरी

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट [www.jkssb.nic.in](http://www.jkssb.nic.in) पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Location : 
  • Jammu

Published : 
  • 23 January 2026, 4:16 PM IST

Advertisement
Advertisement