गोरखपुर में इस गिरोह पर पुलिस का करारा प्रहार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस ने नकबजनी और चोरी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त दो शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Gorakhpur: जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस ने नकबजनी और चोरी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त दो शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन ने राहत की सांस ली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना कैण्ट द्वारा गैंग लीडर हसन खान तथा उसके सक्रिय सदस्य मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर यह कठोर कदम उठाया गया।

कई अपराधों में लिप्त था गिरोह

पुलिस के अनुसार गैंग लीडर हसन खान अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लंबे समय से नकबजनी, चोरी, लूट और अन्य संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था। इनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की लंबी फेहरिस्त इस बात की गवाही देती है कि गैंग का जनमानस में भय और आतंक व्याप्त था। लोग इनके डर से खुलकर शिकायत करने से भी कतराते थे।

ऐसे में अपराधियों की स्वतंत्र गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई को जरूरी माना गया।

गोरखपुर वालों के लिए खुशखबरी: अब तहसील के चक्कर नहीं, गांव में ही हो रही फार्मर रजिस्ट्री

गैंग लीडर हसन खान के खिलाफ गोरखपुर, देवरिया और सिद्धार्थनगर जनपदों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसके सहयोगी मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक पर हत्या, डकैती की तैयारी, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों का आपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से संगठित अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। गोरखपुर पुलिस अपराधमुक्त समाज के संकल्प के साथ लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे गिरोहों पर कठोर प्रहार जारी रहेगा।

गोरखपुर में भूमाफियाओं का कहर, कोर्ट के आदेश भी बेअसर, पीड़ित ने प्रेस क्लब में खोली पोल

इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता और सख्ती को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं आम जनता पुलिस के इस कदम की सराहना कर रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 31 January 2026, 6:44 PM IST

Advertisement
Advertisement