हिंदी
खजनी में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर गांवों में लगे कैम्प, आपत्तियों के बाद पुनः जांच कर कराया गया पंजीकरण,पढिए पूरी खबर
खजनी में फार्मर रजिस्ट्री का विशेष अभियान, गांव-गांव लगे कैंप
Gorakhpur: खजनी तहसील क्षेत्र में किसानों की बड़ी समस्या बन चुकी फार्मर रजिस्ट्री को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। जिन किसानों के नाम तकनीकी खामियों, दस्तावेजों की कमी या आपत्तियों के कारण अब तक रजिस्टर नहीं हो सके थे, उनके लिए यह अभियान किसी राहत से कम नहीं है। गांव-गांव लगाए जा रहे कैंपों के जरिए न सिर्फ रजिस्ट्री कराई जा रही है, बल्कि किसानों की उलझनों को भी मौके पर ही सुलझाया जा रहा है।
गांव में लगा फार्मर रजिस्ट्री कैंप
खजनी क्षेत्र के सतुआभार रावतडॉडी गांव में आयोजित विशेष कैंप के दौरान फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया। इस कैंप का नेतृत्व लेखपाल कौटिल्य दुबे ने किया। कैंप में ग्राम प्रधान धुपाई प्रसाद, वरिष्ठ किसान परमात्मा दुबे, पूर्व प्रधान दिलीप शुक्ल सहित बड़ी संख्या में गांव के किसान मौजूद रहे। किसानों ने अपने-अपने अभिलेख प्रस्तुत कर फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराई।
पुरानी समस्याओं का मौके पर समाधान
कैंप के दौरान उन किसानों को खास राहत मिली, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री पहले किसी त्रुटि, दस्तावेज की कमी या तकनीकी कारणों से पूरी नहीं हो पाई थी। लेखपाल कौटिल्य दुबे ने किसानों के कागजातों की गहन जांच कर मौके पर ही त्रुटियों का निस्तारण कराया और फार्मर रजिस्ट्री को सफलतापूर्वक अपडेट किया।
योजनाओं का रास्ता खोलेगी रजिस्ट्री
लेखपाल कौटिल्य दुबे ने किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शासन की एक बेहद महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, कृषि अनुदान, फसल बीमा और अन्य लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से मिल सकेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि कोई भी पात्र किसान रजिस्ट्री से वंचित न रहे।
जनप्रतिनिधियों ने की पहल की सराहना
ग्राम प्रधान धुपाई प्रसाद ने कहा कि गांव में ही कैंप लगने से किसानों को तहसील और कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। वहीं पूर्व प्रधान दिलीप शुक्ल ने कहा कि पारदर्शी ढंग से रजिस्ट्री होने से किसानों का भरोसा प्रशासन पर और मजबूत हुआ है।
किसानों में दिखा संतोष
कैंप में मौजूद किसानों ने भी इस पहल की सराहना की। किसानों का कहना था कि पहले फार्मर रजिस्ट्री को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन अब गांव में ही समाधान मिलने से बड़ी राहत मिली है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
प्रशासन ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में खजनी तहसील क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी तरह फार्मर रजिस्ट्री कैंप लगाए जाएंगे, ताकि हर पात्र किसान का पंजीकरण सुनिश्चित हो सके और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।