

देहरादून के विकासनगर में लापता हुए छात्रा का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लापता छात्रा का शव बरामद
Dehradun: विकासनगर में दो दिन से लापता एक छात्रा का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई।
पुलिस को ढकरानी इंटेक्स कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवती का शव पानी में तैर रहा है। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस ने युवती के शव की पहचान कर ली है। मरने वाली युवती की पहचान 18 वर्षीय तानिया पुत्री विजेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार छात्रा लंबे समय से मंडी चौक विकासनगर में अपने मामा के घर रहकर 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी।
मौके पर पहुची एसडीआरएफ और पुलिस
पुलिस की जांच में पता चला की छात्रा दो दिन पहले ही परिजनों से नाराज होकर घर से कहीं चली गई थी। पुलिस को मौखिक सूचना देने के बाद परिजन और पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रहे थे।
पुलिस ने बताया का छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
खबर अपडेट हो रही है...