Dehradun News: विकासनगर में लापता हुई छात्रा का शव बरामद, परिजनों में कोहराम

देहरादून के विकासनगर में लापता हुए छात्रा का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 September 2025, 2:22 AM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर में दो दिन से लापता एक छात्रा का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई।

पुलिस को ढकरानी इंटेक्स कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवती का शव पानी में तैर रहा है। सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला।

पुलिस ने युवती के शव की पहचान कर ली है। मरने वाली युवती की पहचान 18 वर्षीय तानिया पुत्री विजेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रूप में हुई है।

देहरादून में ओवरलोड ई-रिक्शा पर सख्ती, अब छत पर सामान रखा तो कटेगा चालान

अपने मामा के साथ रहती थी छात्रा

जानकारी के अनुसार छात्रा लंबे समय से मंडी चौक विकासनगर में अपने मामा के घर रहकर 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी। बताया जा रहा है कि परिजनों की डांट से नाराज होकर मंडी चौक निवासी 11वीं की छात्रा तानिया भीमावाला के पास से शक्ति नहर में कूद गई। सीसीटीवी कैमरे में वह नहर की ओर जाती नजर आई थी। सोमवार को ढकरानी जल विद्युत गृह के इंटेक में उसका शव मिला।

मौके पर पहुची एसडीआरएफ और पुलिस

पुलिस की जांच में पता चला की छात्रा दो दिन पहले ही परिजनों से नाराज होकर घर से कहीं चली गई थी। पुलिस को मौखिक सूचना देने के बाद परिजन और पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि सोमवार को ढकरानी जल विद्युत गृह के इंटेक में एक शव उतरता दिखाई देने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की डाकपत्थर यूनिट के प्रभारी सुरेश तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंंचे। शव को इंटेक से निकाला गया। युवती के परिजनों ने उसकी पहचान की।

UKSSSC पेपर लीक पर देहरादून में हल्ला बोल, परेड ग्राउंड बना युवाओं का संघर्ष स्थल

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्रा का परिवार मूल रूप से यूपी के सहारनपुर जिले के जनता रोड का रहने वाला है। विकासनगर में मृतका की माता के भाई रहते हैं। पूरा परिवार करीब 15 वर्ष से उनके साथ ही मंडी चौक स्थित मकान में रह रहा है।

पुलिस ने बताया का छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

 

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 30 September 2025, 2:22 AM IST