

विकासनगर में ई-रिक्शा चालकों द्वारा छत पर ओवरलोड सामान ढोने के मामले पर एआरटीओ अनिल नेगी ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है और जल्द ही चालान व जुर्माना लगेगा।
विकासनगर में ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई
Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर में सड़कों पर चल रहे ओवरलोड ई-रिक्शा अब परिवहन विभाग के रडार पर हैं। छत पर भारी सामान लादकर चलने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अब सख्त चालान और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के परवर्तन दल के अधिकारी अनिल नेगी ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाहियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय बाजारों में देखा गया है कि कई ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ियों की छत पर भारी-भरकम सामान रखकर संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दौड़ते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, बल्कि पैदल चल रहे लोगों और अन्य वाहनों के लिए गंभीर खतरा पैदा होता है।
Dehradun: विकासनगर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, विभागीय स्टॉलों पर उमड़ी भीड़
विकासनगर में ओवरलोड ई-रिक्शा चालकों पर अब होगी सख्त कार्रवाई। छत पर सामान रखकर चलाना बन सकता है हादसे की वजह। एआरटीओ अनिल नेगी ने दिए निर्देश- नियम तोड़ने पर कटेगा चालान, हो सकती है गाड़ी जब्त। #ERickshaw #RoadSafety #ARTOAction pic.twitter.com/MTiNWvwZAK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 25, 2025
परिवहन विभाग के परवर्तन अधिकारी अनिल नेगी ने बताया, ई-रिक्शा का उपयोग केवल हल्के भार और यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन विकासनगर में यह चलन बन गया है कि छत पर भी भारी सामान लादकर चलाया जा रहा है। ये गैरकानूनी है और इससे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे चालकों की पहचान कर चालान और जरूरत पड़ी तो रिक्शा जब्त भी किया जाएगा।
स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों का कहना है कि छत पर लदा हुआ सामान अक्सर असंतुलित रहता है, जो चलते समय नीचे गिर सकता है। एक दुकानदार ने बताया कि कई बार तो छत से बक्से या बैग नीचे गिरते-गिरते बचे हैं। यह न सिर्फ सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि यातायात व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन चुका है।
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, ई-रिक्शा पर केवल निर्धारित वजन और यात्री ही ले जाए जा सकते हैं। छत पर सामान लादना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। यदि कोई चालक इस नियम को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ 5000 रुपये तक का जुर्माना और गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई हो सकती है।
Dehradun: विकासनगर में ई-रिक्शा से भिड़ी रोडवेज बस, चालक की लापरवाही से युवक की मौत
परिवहन विभाग ने विकासनगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही है। मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, और बस अड्डा क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी। अधिकारी चालकों को पहले चेतावनी देंगे और बाद में सीधी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि इससे सड़कों पर चलना सुरक्षित होगा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा। अगर समय रहते ये कदम न उठाए जाएं, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।