Dehradun: विकासनगर में ई-रिक्शा से भिड़ी रोडवेज बस, चालक की लापरवाही से युवक की मौत

विकासनगर में रोडवेज बस द्वारा लापरवाही से एक ई-रिक्शा को टक्कर मारने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में हादसा कैद हुआ, और बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 September 2025, 1:21 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रोडवेज बस ने एक इलैक्ट्रिक ई-रिक्शा को लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे उस वाहन में सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना जीवनगढ़ मेन बाजार में हुई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो हादसे के बाद वायरल हो गई।

घटना का विवरण

हारून (35) पुत्र अब्दुल रहीम निवासी वार्ड नं0-01, भट्ठा रोड, विकासनगर इलैक्ट्रिक ई-रिक्शा संख्या UK16CA3407 में बैठकर यात्रा कर रहे थे। उसी समय रोडवेज बस संख्या-UK07PA5265 जिसका चालक नाम व पता अज्ञात है, तेज़ रफ्तार और लापरवाही से बस चला रहा था। अचानक बस ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण हारून गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

देहरादून में पेयजल को लेकर बड़ा कदम, बाढ़ पीड़ितों को भी मिलेगा सीधा फायदा

शिकायतकर्ता और मृतक के भाई हारून ने थाना विकासनगर में तहरीर दी कि सड़क पर हो रहे इस हादसे के कारण उनके भाई की जान चली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई और अब वह न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना

इस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें रोडवेज बस का चालक तेज़ गति से ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहा है। यह फुटेज पुलिस को प्रदान की गई है, और अब इस मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो गया है कि चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे युवक की मौत हुई।

देहरादून में युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट! एक पहुंचा सलाखों के पीछे, एक फरार

पुलिस की कार्रवाई

शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में मु0अ0सं0 278/2025 धारा 281/106(1) BNS के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने तुरंत रोडवेज बस को कब्जे में लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय नागरिकों में राहत की भावना है।

Location :